आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 21 अगस्त 2025
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वनश्यूल ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कई हेक्टेयर कृषि भूमि मलबे की चपेट में आ गई है। दौकला तोक में कई आवासीय भवनों पर आपदा का खतरा मंडरा रहा है, जिनके संबंध में स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश, टीका राम, इंद्रमणि एवं लखी राम ने जिलाधिकारी को अवगत कराया।

इसी प्रकार तोक पालीसारी एवं मूलधार क्षेत्रों में भी कई घर प्रभावित होने की जानकारी ग्रामीण शिवशरण, गिरीश, रतन मानी एवं मुकेश दास ने दी। उन्होंने बताया कि आपदा के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है।

इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज को प्रभावित ग्रामों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को समय-समय पर राहत किट वितरित करने की व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया। साथ ही राशन वितरण प्रणाली का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का भू-वैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान आरती खंडूरी, ब्लॉक अध्यक्ष ललित खंडूरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे