जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने सौंग बाँध प्रभावितों की समस्याएँ सुनीं

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 24 अगस्त 202
“भू-अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन पर हुई विस्तृत सुनवाई”
“जनहित में उपयोगी कदम उठाए जाने का आश्वासन : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल”

जिले टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शनिवार, 23 अगस्त को सौंग बाँध पेयजल परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की आपत्तियों की सुनवाई डैम साइट ऑफिस, ग्राम-सौंदणा में की।

इस दौरान प्रभावित काश्तकारों ने भू-अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन से जुड़े मुद्दे प्रस्तुत किए। उनकी प्रमुख माँगों में पात्रता की कट ऑफ डेट वर्तमान तिथि से तय करने, आंशिक प्रभावितों को नगद प्रतिकर एवं बाजार मूल्य पर भुगतान, प्रभावित आवासीय भवनधारकों को 200 वर्ग मीटर भूखण्ड आवंटित करने, पात्रता सूची से छूटे प्रभावितों को शामिल करने, संयुक्त खातेदारों की संपत्ति का अलग-अलग मूल्यांकन करने तथा परियोजना में रोजगार उपलब्ध कराने की बातें शामिल रहीं।

ग्रामीणों ने बरसात में मार्ग टूटने, विद्यालय एवं सड़क जैसी स्थानीय समस्याओं को भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा। साथ ही, ज्येष्ठ प्रमुख ने अवगत कराया कि सड़क कटान का मलबा नदी में न डालकर डंपिंग जोन में डाला जाए और घुड़साल एवं कुंड गांवों में टावर स्थापित होने के बावजूद नेटवर्क कनेक्टिविटी न मिलने की समस्या का समाधान किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया कि जनहित में उपयोगी एवं न्यायसंगत निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक सॉन्ग बांध परियोजना शिव नारायण सिंह, उपमहाप्रबंधक पी.एस. बिष्ट, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता सिंचाई धीरेन्द्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य भूत्सी से सीता मनवाल, राजस्व निरीक्षक कुलदीप सिंह रावत सहित संबंधित विभागीय कार्मिक एवं विभिन्न गांवों के काश्तकार उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे