जिलाधिकारी ने ली लैंड बैंक की समीक्षा बैठक

देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त 2025
“भूमि विवरण श्रेणीवार UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश”
“राजस्व प्रकरणों की स्थिति की भी की गई समीक्षा”

मंगलवार को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में लैंड बैंक संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों और पटवारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र की भूमि का भौतिक निरीक्षण कर श्रेणीवार विवरण शीघ्र ही UKGAMS पोर्टल पर दर्ज करें।

इस अवसर पर जीआईएस एनालिस्ट हिमांशु सजवान ने जानकारी दी कि अब तक जनपद की 8 तहसीलों में प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष तहसीलों में यह प्रक्रिया गतिमान है। प्रशिक्षण के साथ-साथ पोर्टल पर भूमि विवरण अपलोड करने का कार्य भी चल रहा है।

जिलाधिकारी ने बैठक में राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने धारा–34 (दाखिल-खारिज) एवं धारा–143 (कृषक भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तन) से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने निर्देशित किया कि धारा–34 के अंतर्गत दर्ज म्यूटेशन प्रकरणों में से 35 दिन में निस्तारित मामलों को छोड़कर शेष को अविवादित, विवादित तथा 6 माह से 1 वर्ष तक लंबित प्रकरणों के रूप में वर्गीकृत किया जाए। साथ ही, वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, डीएसटीओ साक्षी सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे