17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वस्थ नारी–शक्तिशाली परिवार अभियान

 

“जनपद टिहरी में 246 चिकित्सा इकाइयों पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर”
“विशेषज्ञ सेवाएँ, निःशुल्क जाँच और औषधि वितरण से लाभान्वित होंगे लोग”

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल। सोमवार को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में एन.एच.एम. मिशन निदेशक मनुज गोयल एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी–शक्तिशाली परिवार अभियान” को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जनपद में संचालित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने जानकारी दी कि जिले की 246 चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जिनमें 178 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 01 जिला अस्पताल तथा 01 उप जिला चिकित्सालय शामिल हैं।

शिविरों में विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे, निःशुल्क सामान्य ओ.पी.डी., ब्लड डोनेशन कैम्प एवं रक्तदाताओं का पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं एवं किशोर–किशोरियों में हीमोग्लोबिन की जाँच, टीबी और गैर-संचारी रोगों की जाँच, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री का वितरण, आयुष्मान कार्ड व आभा आई.डी. निर्माण, आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएँ दी जाएंगी।

इन शिविरों का आयोजन जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में अलग-अलग तिथियों पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, आई.सी.डी.एस., शिक्षा विभाग, शहरी विकास विभाग तथा सभी उप जिलाधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम संदीप, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे