देवप्रयाग /टिहरी, 4 अक्टूबर। जनपद टिहरी गढ़वाल में खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम हेतु 7वें चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर सचल पशु चिकित्सा वाहनों (MVU) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक पशु तक टीकाकरण पहुंचना चाहिए ताकि कोई भी पशु इस अभियान से वंचित न रहे।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा ने जानकारी दी कि जनपद में लगभग 1.60 लाख गौवंश एवं महिषवंश और करीब 1.50 लाख भेड़-बकरियां हैं, जिनका टीकाकरण इस चरण में किया जाएगा। इसके लिए 78 टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि निराश्रित पशु एवं गौशालाओं में स्थित पशुओं का भी टीकाकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी चम्बा डॉ. पी. के. सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी नई टिहरी डॉ. राजेश रतूड़ी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी छाम डॉ. बी. के. तोमर, पशु चिकित्साधिकारी नकोट डॉ. अभिषेक, पशु चिकित्साधिकारी सचल डॉ. शाहजहां, पशु चिकित्साधिकारी धारकोट डॉ. कोमल, डॉ. मोहम्मद आलिम, डॉ. मेघा भंडारी सहित क्षेत्र के समस्त पशु प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।
