पंचायत चुनाव को लेकर जौनपुर एवं भिलंगना के मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने प्रशिक्षण में बारीकी से समझने और जिम्मेदारी से कार्य करने का दिया संदेश

देवप्रयाग/टिहरी (गिरीश भट्ट) जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को नगरपालिका परिषद बौराड़ी स्थित त्रिहरी सिनेमा हॉल में विकासखंड जौनपुर और भिलंगना के 215 पोलिंग पार्टियों के लगभग 1025 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में पीठासीन अधिकारी सहित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वरुणा अग्रवाल ने कार्मिकों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक समझें और किसी भी शंका का समाधान समय रहते करें। उन्होंने सभी से निर्वाचन के दौरान आयोग की गाइडलाइन के अनुसार काम करने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने, आतिथ्य से बचने, एक ही निर्धारित मार्ग से आने-जाने और धैर्यपूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।

प्रशिक्षण कार्यशाला में डीपीआरओ एवं नोडल अधिकारी एम.एम. खान तथा डायट प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने मतदान प्रक्रिया का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कार्मिकों को मतदान से संबंधित लिफाफों, आवश्यक प्रपत्रों, मतपेटी की सीलिंग व अनसीलिंग, सामग्री की सुरक्षा, मतदाता पहचान पत्र की जांच आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर नोडल प्रशिक्षण द्वितीय नरेश कुमार हल्द्वानी, प्रवक्ता डायट देवेंद्र भंडारी, आरओ जौनपुर, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे