वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों के सरलीकरण को लेकर टिहरी में बैठक सम्पन्न

देवप्रयाग/टिहरी 
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासनादेशानुसार सभी प्रकरणों का सरलीकरण किया जाए और लैंड बैंक के अंतर्गत भूमि को सूचीबद्ध कर व्यवस्थित रूप से वर्गीकृत किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व क्षेत्र में आने वाली वन श्रेणी की भूमि (9–3 अंग क और ख) तथा 10–4 श्रेणी की भूमि की पहचान कर सूचीबद्ध करें। इसके साथ ही तहसीलदारों और पटवारियों को निर्देश दिए गए कि वे वन भूमि के हस्तांतरण से संबंधित मामलों में कोई ढिलाई न बरतें।

बैठक के दौरान डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर ने क्षतिपूरक वनीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला और लैंड बैंक के अंतर्गत क्षरित वन भूमि व गैर वन भूमि को लेकर जानकारी दी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में डीएफओ डैम संदीपा शर्मा, एडीएम ए.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, एसडीएम संदीप कुमार, अधिशासी अभियंता योगेश कुमार सहित जिले के सभी उपजिलाधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे