प्रथम चरण के पंचायत चुनाव हेतु टिहरी जनपद की 779 पोलिंग पार्टियां रवाना

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के पांच विकासखण्ड—जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर—में 24 जुलाई को मतदान होना है। इस चरण के लिए कुल 779 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है, जो निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगी।

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात 09 पोलिंग पार्टियां पहले ही 22 जुलाई (मंगलवार) को रवाना कर दी गई थीं, जिनमें भिलंगना से 03, जौनपुर से 04 तथा प्रतापनगर से 02 पोलिंग पार्टियां शामिल रहीं। शेष 770 पोलिंग पार्टियां बुधवार 23 जुलाई को अपने-अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना की गईं।

मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया के कुशल संचालन हेतु अंतिम रूप से वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें मुख्य रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि—

  • सभी मतदान अधिकारी पहले आपस में संपर्क कर लें और अपने-अपने मतदान केन्द्र का नाम एवं नम्बर ठीक से नोट कर लें।
  • मतदान सामग्री लेते समय सभी प्रपत्रों और सामग्रियों का क्रम, सील, मोहरें, स्याही, मार्कर पेन आदि की सावधानीपूर्वक जांच की जाए।
  • हर मतदान अधिकारी को कार्यों का स्पष्ट रूप से विभाजन कर देना सुनिश्चित किया जाए।
  • मतदाता सूची और मतपत्रों का सटीक मिलान किया जाए और सभी आवश्यक मोबाइल नम्बर (सेक्टर/जोनल अधिकारी) नोट कर लिए जाएं।

मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे सूचना पट्ट, प्रत्याशी सूची, मतदाता सूची आदि की उचित स्थान पर चस्पा करने, एजेंटों को समय पर बुलाने, लिफाफों पर स्पष्ट शीर्षक अंकित करने तथा मतपत्रों के पीछे निर्धारित संख्या में हस्ताक्षर करने जैसे निर्देश भी दिए गए।

मतदान अधिकारियों को बताया गया कि—

  • ग्राम प्रधान के मतपत्र हरे रंग,
  • वार्ड सदस्य के सफेद रंग,
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के नीले रंग, तथा
  • जिला पंचायत सदस्य के गुलाबी रंग में होंगे।
    वार्ड व ग्राम प्रधान के मतपत्रों पर सिंगल बॉर्डर वाली मोहर तथा क्षेत्र व जिला पंचायत के मतपत्रों पर डबल बॉर्डर वाली मोहर लगाई जाएगी। मतदान एरोक्रॉस मोहर द्वारा किया जाएगा।

सभी मतदान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे मतदान पश्चात् समस्त प्रपत्रों और परचियों को नियमानुसार भरकर सुरक्षित रखें तथा सांविधिक और असांविधिक प्रपत्रों को अलग-अलग लिफाफों में व्यवस्थित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे