स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 एवं 14 अगस्त को टिहरी गढ़वाल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल और जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी के अनुसार—
- ओपन पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता ओंकारानन्द इंटर कॉलेज, मुनि की रेती में
- जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, नई टिहरी में
- जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता राइका घुमेटीधार में
- जूनियर बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता राइका खांकर, टिहरी गढ़वाल में
सुबह 10 बजे से आयोजित होंगी।
प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर होगी और सभी खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग के मानकों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
टीम पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अगस्त, शाम 5 बजे है, जिसकी सूचना मो.नं. 9634792925 / 7060721239 पर देनी होगी। सभी प्रतिभागियों के लिए खेल किट और आधार/आयु प्रमाण-पत्र की प्रति अनिवार्य होगी।
प्रतियोगिता के दौरान अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और विवाद की स्थिति में जिला क्रीड़ा अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।