देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट
दोनों पदों पर दो-दो अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के निर्वाचन की तिथि घोषित होने के बाद आज सोमवार, 11 अगस्त 2025 को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए इशिता साजवान एवं सोना देवी ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए मान सिंह और हुकुम सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपर जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अवधेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (आरक्षित) पुष्पेंद्र सिंह चौहान, प्रशिक्षु आईएएस स्नेहिल, एसडीएम संदीप कुमार एवं एएमए भगवत पाठनी मौजूद रहे।