देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट) 18 अगस्त 25
टिहरी जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के सहयोग से आज केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी में एन डी आर एफ की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 560 छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ टीम ने आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, स्टेचर इम्प्रोवाइजेशन, खोज एवं बचाव तकनीक तथा बचाव उपकरणों के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।एन डी आर एफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया किएन डी आर एफ कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्राल के आदेशानुसार पूरे उत्तराखंड में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में टिहरी जनपद में डिप्टी कमांडेंट श्री अवनीश पुरोहित की देखरेख में 18 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक लगभग 15 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित होंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 19 से 24 मई 2025 तक घनसाली ब्लॉक में तथा 26 मई से 2 सितंबर 2025 तक चंबा, थोलधार, प्रतापनगर एवं जाखणीधार विकासखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक (खोज एवं बचाव) अनिल सकलानी तथा केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री प्रदीप थपलियाल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।