देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)04 सितम्बर 2025
ब्लॉक स्तरीय टीम की निगरानी में निष्पक्ष परीक्षा आयोजन
जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड भिलंगना एवं जाखणीधार में सहकारिता पदों की लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। बुधवार, 03 सितंबर 2025 को प्रगति स्वायत्त सहकारिता के रिक्त पदों—ग्रुप मोबिलाईजर, बिजनस प्रमोटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर/लेखाकार हेतु यह परीक्षा संपन्न हुई।
विकासखण्ड भिलंगना के न्याय पंचायत देवठ अंतर्गत प्रगति स्वायत्त सहकारिता में ग्रुप मोबिलाईजर के लिए 10, बिजनस प्रमोटर के लिए 8 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर/लेखाकार के लिए 7 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह, ग्रामोत्थान परियोजना से असिस्टेंट मेनेजर संजीव वाही, दिग्विजय रमोला एवं ब्लॉक स्तरीय टीम की निगरानी में हुआ।
वहीं विकासखण्ड जाखणीधार के न्याय पंचायत जलवाल गांव अंतर्गत नारीशक्ति स्वायत्त सहकारिता एवं न्याय पंचायत कुमाधार अंतर्गत देवभूमि स्वायत्त सहकारिता में ग्रुप मोबिलाईजर के लिए 36, बिजनस प्रमोटर के लिए 20 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर/लेखाकार के लिए 25 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा की देखरेख प्रभारी खंड विकास अधिकारी रोशन लाल, असिस्टेंट मेनेजर ज्ञानेंद्र चौहान, मनमोहन चौहान एवं ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा की गई।
ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना से जनपद में न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी सार्थक सहयोग दिया जा रहा है।