देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त 2025
आज मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील घनसाली एवं बालगंगा क्षेत्र के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास/विस्थापन संबंधी जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने तोली गांव के 5 परिवारों की मांग पर प्रोटेक्शन वॉल निर्माण व जियोलॉजिकल सर्वे कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी घनसाली संदीप कुमार को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा तोली गांव के 9 परिवारों के विस्थापन संबंधी निरीक्षण रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने निर्देशित किया कि 20 परिवारों को विस्थापन हेतु नोटिस शीघ्र जारी किए जाएं। साथ ही वन भूमि पर बसे 13 परिवारों के विस्थापन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार घनसाली हरीश जोशी, नायब तहसीलदार महिषा शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
