देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 4 अगस्त।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में 5 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष नितिका खंडेलवाल ने 5 अगस्त को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक की समस्त शिक्षण संस्थाएं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी संस्था द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया और कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो संबंधित प्रधानाचार्य या प्रबंधक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।