जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों को बांटी आवश्यक सामग्री

देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 28 अगस्त 2025

टिहरी। जनपद टिहरी के कलेक्ट्रेट प्रांगण में बुधवार, 27 अगस्त को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम ओखला के 09 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।

राहत सामग्री में आटा 05 किलो, चावल 05 किलो, अरहर दाल 01 किलो, चना दाल 01 किलो, बिस्किट 02 पैकेट, सरसों तेल 01 लीटर, चायपत्ती 100 ग्राम, मोमबत्ती, माचिस, नमक, मैगी, चीनी, ओआरएस पैकेट, मिक्स मसाला, दूध पाउडर पैकेट आदि शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारी वर्षा के चलते ग्राम ओखला के 09 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए थे, जिसके कारण उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को समय-समय पर राहत सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट सहित प्रभावित परिवारों के लोग उपस्थित रहे।

– जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे