देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल,( गिरिश भट्ट)28 अगस्त 2025
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपनी आर्थिक स्थिति अथवा पारिवारिक परिस्थितियों में आए बदलाव के अनुसार राशन कार्ड का अद्यतन कार्य समय पर कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेशनुसार अन्त्योदय, प्राथमिक परिवार श्रेणी एवं राज्य खाद्य योजनाओं के राशन कार्ड पात्रता के आधार पर जारी किए जाते हैं। किन्तु समय-समय पर परिवार की आर्थिक स्थिति, मृत्यु अथवा स्थान परिवर्तन जैसी परिस्थितियों में बदलाव होने से राशन कार्ड की पात्रता स्वतः समाप्त हो जाती है। ऐसे में लाभार्थियों को स्वयं पहल करते हुए अपने राशन कार्ड अथवा यूनिट के समर्पण हेतु हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, राशन कार्ड सहित सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी, पूर्ति निरीक्षक, राजकीय अन्न भंडार या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के कार्यालय में 06 सितम्बर 2025 तक जमा करना आवश्यक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद सत्यापन के दौरान यदि किसी व्यक्ति का राशन कार्ड पात्रता के अनुरूप नहीं पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्ड धारक की होगी।