देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 30 अगस्त 2025
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समग्र शिक्षा, बाल गणना स्टीयरिंग कमेटी एवं पीएम पोषण योजना (2025-26) की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई बाल गणना का डेटा बाल विकास विभाग से क्रॉस चेक कराया जाए। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जानकारी आगामी 15 दिनों में एकत्रित कर समाज कल्याण विभाग से साझा की जाए और उनकी शिक्षा हेतु ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी अवधि में विकासखंडवार कुपोषित बच्चों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा आरटीई के अंतर्गत स्कूलवार डेटा तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि 3 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने वर्ष 2024-25 की बाल गणना से संबंधित विवरण प्रस्तुत करते हुए राजकीय विद्यालयों, समग्र शिक्षा की गतिविधियों, निर्माण कार्यों एवं आरटीई के अंतर्गत पंजीकरण की स्थिति साझा की।
बैठक में पीएम श्री योजना, पीएम पोषण योजना तथा निपुण भारत योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्राचार्य डाइट हेमलता बिष्ट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील बडोनी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. जे.एस. भंडारी, जिला श्रम अधिकारी आयशा, बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान, जिला पंचायत अधिकारी भगवत पाटनी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
