“मुख्यमंत्री के आदेशानुसार, जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी गई जन भावनाएं, तत्काल कार्रवाई का आश्वासन”
“जनता मिलन में ग्रामीणों ने रखी अपनी बात, प्रशासन ने दिखाई तत्परता”
“मुख्यमंत्री आदेशानुसार, जनता से सीधे संवाद में दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता”
देवप्रयाग/नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल द्वारा सोमवार, 15 सितंबर 2025 को जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुनवाई की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 65 जन समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। साथ ही, सीएम हेल्पलाइन एवं जनता दर्शन में प्राप्त लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की और सभी समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य शिकायतें एवं उन पर कार्यवाही करते हुए डीएम ने बरवाल गांव, कण्डीसौड़: त्रेपन सिंह चौहान ने अपने पुत्र के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता की मांग रखी। जिलाधिकारी ने तहसीलदार कण्डीसौड़ को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गेवली पाव, जाखणीधार: भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रमेश सिंह कुमाई ने वन भूमि पर क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने वन विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।
स्वाडी गांव, जाखणीधार: सदस्य क्षेत्र पंचायत पुष्पा देवी एवं ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका का वर्षों से स्थानांतरण न होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को स्थानांतरण कर नए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया।
रौलाकोट, प्रतापनगर: धर्म सिंह ने भू माफियाओं द्वारा उनकी भूमि पर फर्जी नामांतरण की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बरनू, थौलधार: सुरेन्द्र सिंह ने क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग से ग्रामीणों और विद्यार्थियों को हो रही दिक्कतें बताईं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
देवल, प्रतापनगर: देवराज शाह ने मोटर मार्ग कटिंग से घर का आंगन क्षतिग्रस्त होने एवं सुरक्षा दीवार न बनने की शिकायत रखी। जिलाधिकारी ने लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
