देवप्रयाग/नई टिहरी,(गिरीश भट्ट)
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने नगर निकायों को ठोस कूड़ा प्रबंधन में पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वीरवार को कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में आयोजित वेस्ट मैनेजमेंट बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने नगर निकायों की सफाई व्यवस्था, कूड़ा वाहनों, ट्रेंचिंग ग्राउंड और अन्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में यह बात सामने आई कि अधिकतर नगर निकायों के पास ठोस कूड़ा निस्तारण के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद चंबा और नई टिहरी के लिए शीघ्र उपयुक्त स्थान चिन्हित कर ठोस अवशिष्ट प्रबंधन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अन्य नगर निकायों को भी शीघ्र भूमि प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया।
डीएम खण्डेलवाल ने सभी अधिशासी अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्य में कोई समस्या या आवश्यकता हो तो उसे समय रहते अवगत कराया जाए ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशान्त भारद्धाज, जल निगम चंबा के एन. सेमवाल, ईओ नगर पालिका टिहरी/चंबा प्रशान्त सहित विभिन्न नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।
