देवप्रयाग/टिहरी नगर पालिका मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल द्वारा आज से “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा – 2025” के अंतर्गत स्वच्छता उत्सव का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का आगाज़ नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, अधिशासी अधिकारी अंकिता एवं वार्ड सभासदों ने हरी झंडी दिखाकर एवं स्वच्छता शपथ दिलाकर किया।
इस अवसर पर नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
