देवप्रयाग में भारी बारिश से हड़कंप, कई मकान खतरे में

देवप्रयाग, 16 सितंबर। सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश से देवप्रयाग तीर्थ क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जगह-जगह चट्टानी मलबा आने से कई मकानों में दरारें पड़ गईं, जबकि सड़कों के धंस जाने से यातायात भी बाधित रहा।  घटवाल गांव के पांच मकान को प्रशासन ने खाली करवाया।

बस स्टैंड के ऊपर घटवाल गांव में हो रहे भारी भूस्खलन से कई मकान खतरे की जद में आ गए। मकान मालिकों ने त्रिपाल डालकर घरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन खतरे को देखते हुए प्रशासन ने पांच मकानों को खाली करा दिया।

इसी बीच, प्राचीन रघुनाथ मंदिर के पीछे चट्टान टूटकर गिरने से पाल मंदिर सहित दो साधना कुटीर क्षतिग्रस्त हो गए। मंदिर के पुजारी समीर पंचपुरी के अनुसार, सुबह लगभग चार बजे तेज धमाके के साथ चट्टान गिरी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, राजमार्ग से सटे पेट्रोल पंप क्षेत्र में भी भारी बारिश के बाद एक बहुमंजिला भवन और तीन अन्य घरों में दरारें आ गईं। स्थानीय निवासी भुंइट प्रधान उमेर सिंह, वीर सिंह और गिरीश चौहान के मकानों में दरारें आने के बाद 40 से अधिक परिवार दहशत में हैं।

उधर, घटवाल गांव रामपुर श्यामपुर निवासी सुनीता ध्यानी, खिलपति सिंह, राम प्रसाद भट्ट, संजय भट्ट और धीरेंद्र सिंह के मकान के नीचे भूस्खलन सक्रिय हो गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रशासन ने इन पांचों मकानों को भी खाली कराया।

इसके अलावा, शांति गदेरे के उफान पर आने से शांतिनगर बाजार के व्यापारी और निवासी भयभीत बने रहे। वहीं, डिग्री कॉलेज के समीप और ऋषिकेश मार्ग पर मलबा आने के कारण आधी रात से मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तक वाहनों को देवप्रयाग में ही रोके रखा गया।

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे