- “SDRF अंतर्गत एवं बाहर की क्षति का विवरण फॉर्मेट में अनिवार्य”
देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 20 सितम्बर 2025।
जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में शनिवार को सचिव आपदा प्रबन्धन विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में मानसून 2025 के दौरान हुई क्षति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश साझा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में हुई क्षति का विवरण निर्धारित फॉर्मेट में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि क्षति की धनराशि SDRF के अंतर्गत कवर एवं नॉट कवर श्रेणीवार स्पष्ट रूप से दर्ज की जाए।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को सोमवार तक क्षति का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान को सभी ब्लॉकों से आंकड़े संकलित कर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान सहित आपदा, पेयजल, जल संस्थान, सिंचाई, लघु सिंचाई, पीएमजीएसवाई, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
