देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)27 अगस्त 2025
टिहरी आई टी आई परिसर में एनडीआरएफ की टीम द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमेंआई टी आई के छात्रों के साथ अन्य ट्रेड के प्रतिभागियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुल लगभग 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभआई टी आई के श्री अमित बहुगुणा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अधिकारियों,एनडीआर एफ और एसडीआरएफ टीम के सदस्यों तथा अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, सीपीआर स्टेचर के इम्प्रोवाइजेशन तरीके, बाढ़ एवं फायर रेस्क्यू, और खोज एवं बचाव में प्रयुक्त उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।एनडीआर एफ और SDRF टीम के सदस्यों द्वारा डेमो और अभ्यास कराया गया, जिसमें श्री उमाशंकर, श्रीमती शिवानी, श्रीमती सरस्वती, श्रीमती रश्मि, श्रीमती शशि और प्रशिक्षणाधीन प्रतिभागियों तनुज, नकुल, अंकुश नेगी, विकास सिंह, विवेक चौधरी, आयुष सिंह, सौरभ पंवार, अखिलेश उनियाल ने भी अभ्यास में भाग लिया।
इस अवसर परएनडीआर एफ के श्री ओम प्रकाश ने बताया कि श्री सुदेश कुमार ड्रॉल, कमांडेंट 15वीएनडीआर एफ के निर्देशानुसार पूरे उत्तराखंड में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टिहरी जनपद में यह कार्यक्रम 18.08.2025 से 02.09.2025 तक जनपद के लगभग 15 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। 25.08.2025 से 02.09.2025 तक विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर एनडीआर एफ के कांस्टेबल संदीप ने एसडीआरएफ के गठन और कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नंबरों और आपदा प्रबंधन विभाग की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रदान की।कार्यक्रम के समापन अवसर पर आई टी आई की प्रभारी प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संस्थान में नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, जो सभी के लिए अत्यंत लाभकारी होंगे।