देवप्रयाग, टेहरी गढ़वाल।
सावन मास की कांवड़ यात्रा का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है और कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जनपद टिहरी गढ़वाल प्रशासन और पुलिस विभाग ने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। 11 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा को लेकर अब डाक कांवड़ियों की आमद भी बढ़ने लगी है, जिसके चलते 21 जुलाई से ट्रैफिक प्रबंधन की मैपिंग पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। गंगोत्री और नीलकंठ की ओर जाने वाले भक्तों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है। यात्रा मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह कैनोपी लगाकर भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा की निगरानी के लिए वायरलेस कंट्रोल रूम में लगे 56 सीसीटीवी कैमरे और 02 ड्रोन लगातार यात्रा मार्गों और गंगा घाटों पर नजर रख रहे हैं। पुलिस दूरसंचार उपनिरीक्षक खुशहाल सिंह पांगती ने जानकारी दी कि पुलिस विभाग के 56 कैमरों के अलावा नगरपालिका के 50 कैमरे भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले सप्ताह की तुलना में दूसरे सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। चंद्रभागा पुल से लेकर भद्रकाली तिराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा, राम झूला और जानकी सेतु जैसे प्रमुख स्थलों पर पुलिस कैनोपी, सीसीटीवी कैमरे और साउंड अलर्ट सिस्टम लगाए गए हैं। इससे न केवल ट्रैफिक संचालन में मदद मिल रही है बल्कि पैदल कांवड़ियों को भी घाटों तक पहुंचने में सुविधा हो रही है। एसएसपी आयुष अग्रवाल खुद यात्रा मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक और भक्ति से संचालित हो सके।