धराली आपदा पीड़ितों के लिए मोल्यार फाउंडेशन का सहयोग

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(ºगिरीश भट्ट) 08 सितम्बर 2025।
धराली आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रवासी उत्तराखंडवासियों द्वारा स्थापित मोल्यार फाउंडेशन ने आगे बढ़कर सहयोग का हाथ बढ़ाया है।

आज फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल से शिष्टाचार भेंट कर आपदा पीड़ितों के लिए ₹2 लाख का चेक भेंट किया। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को 200 राहत किट उपलब्ध कराई गईं, जिनमें चायपत्ती, चीनी, चावल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, कपड़े और चप्पल जैसी आवश्यक सामग्री सम्मिलित है।

जिलाधिकारी ने इन राहत किटों का वितरण कोटी कॉलोनी स्थित अस्थायी मद्रासी बस्ती के प्रभावित लोगों में किया। उन्होंने बताया कि बरसात से इस बस्ती का सामान क्षतिग्रस्त हो गया था, जिन्हें प्रारंभिक राहत तहसीलदार के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी। वर्तमान में मलबा हटाने का कार्य भी जारी है।

फाउंडेशन के संस्थापक श्री विनोद लेखवार ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडवासी हमेशा अपने जनपद और प्रदेश के साथ खड़े हैं और आपदा की इस घड़ी में हर संभव सहयोग जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने मोल्यार फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग आपदा प्रभावित परिवारों को राहत और संबल प्रदान करेगा।

इस अवसर पर गुड्डी थपलियाल, रमेश लेखवार, संगीता सेमवाल, अनीता लेकवार, शशि डबराल, अंजलि बलूनी, संतोषी भंडारी, संजय, अजय, टिकेंद्र, पप्पू राम और ऐश चमोली भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे