देवप्रयाग/ नई टिहरी, (गिरीश भट्ट)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग की छात्रा कंचन ने राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कंचन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2025 में समाजशास्त्र विषय से सफलता अर्जित की है। यह पहली बार है जब महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की किसी छात्रा ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे विभाग और महाविद्यालय दोनों का मान बढ़ा है।
समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कंचन को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि कंचन की सफलता उसकी कठिन मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का परिणाम है। डॉ. मित्तल ने कहा, “यह उपलब्धि विभाग के लिए भी एक गौरव का क्षण है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”
विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मणिकांत शाह और डॉ. सोबन सिंह ने भी कंचन को शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समाजशास्त्र जैसे विषय को गहराई से समझें और इसे अपने कैरियर निर्माण का प्रभावी माध्यम बनाएं।
प्राध्यापकों ने यह भी बताया कि समाजशास्त्र विभाग विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन, शोध कार्य और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करता है। कंचन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और योग्य दिशा-निर्देशन के साथ छात्र किसी भी ऊँचाई को छू सकते हैं।