देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) नितिका खण्डेलवाल ने बुधवार को थौलधार विकासखंड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव संबंधी तैयारियों, सुरक्षा इंतजामों और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में बूथों, आपदा कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, मतपेटियां, स्ट्रांग रूम और भोजन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति देखी। उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए 121 बूथों की मतपेटियों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गहन समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने जानकारी दी कि मतदान कार्मिकों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है और सभी को समय से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान डीडीओ मोहम्मद असलम, आरओ प्रशान्त भारद्वाज, बीडीओ स्नेह नेगी समेत संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी, सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।