मतदान के बाद सभी मतपेटियां को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया

 

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के उपरांत सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने-अपने विकासखंड मुख्यालयों में लौट आई हैं।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में विकासखंड जौनपुर, धौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर के कुल 778 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटियों एवं निर्वाचन सामग्री को सुरक्षित रूप से निर्धारित केंद्रों पर जमा कराया गया।

निर्वाचन कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी बृजेश बात ने जानकारी दी कि 24 जुलाई को पांचों विकासखंडों की कुल 653 पोलिंग पार्टियां दोपहर 12:30 बजे तक अपने-अपने ब्लॉक में पहुंच गई थीं। जबकि मतदान देर तक चलने के कारण शेष जाखणीधार की 10, भिलंगना की 20, प्रतापनगर की 32 तथा जौनपुर की 63 — इस प्रकार कुल 125 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार, 25 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचीं।

पोलिंग पार्टियों द्वारा जमा की गई मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधित स्ट्रांग रूम में आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) एवं प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) की उपस्थिति में डबल लॉक के साथ विधिवत सील कर सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे