देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल: शनिवार, 26 जुलाई को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के तहत विकासखण्ड नरेंद्रनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान से संबंधित सभी प्रमुख व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र परिसर, सभी बूथों, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, डिस्पैच सेंटर और जलपान व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारी के साथ आरओ नरेंद्रनगर श्री विजय देवराडी, बीडीओ श्रीमती श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।