द्वितीय चरण के मतदान हेतु दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

देवप्रयाग/टिहरी (गिरीश भट्ट )त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियों के क्रम में जिला टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान कार्मिकों की टोलियां रवाना कर दी गई हैं।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में शनिवार, 26 जुलाई को 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इनमें विकासखण्ड चंबा की 2 तथा नरेंद्रनगर की 22 पोलिंग पार्टियां शामिल रहीं।

जनपद के चार विकासखण्डों—चंबा, देवप्रयाग, कीर्तिनगर एवं नरेंद्रनगर में द्वितीय चरण का मतदान 27 जुलाई को संपन्न होगा। इसके लिए कुल 522 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। इनमें चंबा में 134, देवप्रयाग में 128, कीर्तिनगर में 117 एवं नरेंद्रनगर में 143 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं।

शनिवार को जिन मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं, उनमें चंबा विकासखण्ड के 08 प्रा.वि. पसनी व 09 प्रा.वि. घुड़सालगांव शामिल हैं। वहीं नरेंद्रनगर विकासखण्ड के मतदान केंद्रों में 01 प्रा.वि. खानना प्रथम, 02 प्रा.वि. खानना द्वितीय, 04 प्रा.वि. भदनी, 05 रा.उ.प्रा.वि. पाली, 06 प्रा.वि. श्रीकोट, 09 एवं 10 प्रा.वि. रणाकोट प्रथम व द्वितीय, 116 प्रा.वि. क्यारा, 117 प्रा.वि. जमोला, 118 प्रा.वि. कोटर, 119 पं.भवन कखूर दोगी, 120 प्रा.वि. भागला, 121 रा.उ.म.वि. बांसकाटल, 122 प्रा.वि. भैरगिड (दो बार उल्लिखित), 123 प्रा.वि. घिगुड़, 133 रा.इ.का. पावकी देवी प्रथम व द्वितीय, 135 प्रा.वि. बुगाला, 138 प्रा.वि. पूर्वाला और 139 प्रा.वि. ससमण शामिल हैं।

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को सभी पोलिंग पार्टियों की गंतव्य स्थल पर सकुशल पहुंचने की सूचना समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे