देवप्रयाग/ टिहरी( गिरीश भट्ट )त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने मतगणना स्थलों पर कड़ी प्रशासनिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ऑनलाईन परिणाम प्रेषण हेतु कम्प्यूटर कक्ष स्थापित करने और आवश्यक संसाधनों जैसे कम्प्यूटर, प्रिन्टर, फोटोकॉपी मशीन, स्कैनर, जनरेटर तथा नेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूर्ण विडियोग्राफी के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। सुरक्षा बल मतगणना हॉल के बाहर तैनात रहेंगे और निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। मतगणना केंद्र पर पुलिस क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। साथ ही, केंद्र के भीतर केवल फोटोयुक्त पास धारक प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत मतगणना अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकेंगे।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत मतगणना स्थलों के आसपास किसी भी प्रकार की सभा, भीड़ एकत्र करना अथवा शस्त्र ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के बाद विजय जलूस निकालने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।