नगर पंचायत देवप्रयाग क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन
देवप्रयाग, नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ती समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार टोडरिया ने नगर पंचायत देवप्रयाग के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर क्षेत्र में व्याप्त स्वच्छता, सुरक्षा और जनसुविधा से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा नगर के चारों ओर फैली झाड़ियों के कारण जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। टोडरिया ने मांग की है कि नगर पंचायत मजदूरों के माध्यम से नियमित झाड़ी कटाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
उन्होंने नगर में जगह-जगह पाइपलाइन लिकेज, चेम्बरों से ओवरफ्लो, तथा सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग धार्मिक स्थल होने के कारण यहां स्वच्छता व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता में रखी जानी चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता ने बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्तों, पशुओं और बंदरों से मुक्ति दिलाने, नगर में नियमित कीटनाशक छिड़काव कराने तथा श्मशान घाटों की सफाई हर पंद्रह दिन में सुनिश्चित करने की भी मांग की।
टोडरीया ने कहा कि इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष ममता देवी से भी वार्ता हुई उन्होंने कहा कि बंदरों का पकड़ने का टेंडर निकाल रहे हैं और अन्य मांगों पर भी जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
टोडरिया ने कहा कि यदि नगर पंचायत शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाती, तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वे नगर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था में सक्रिय सहयोग करें।
