नामांकन वापसी की प्रक्रिया 10 व 11 जुलाई को
देवप्रयाग/ टिहरी गिरीश भट्ट (देवप्रयाग टाइम्स)
जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की प्रक्रिया पूरे जोर-शोर से जारी है। निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी चरणबद्ध कार्य समय-सारिणी के अनुसार किए जा रहे हैं।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 2 जुलाई से 5 जुलाई, 2025 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनकी जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक की गई। अब 10 व 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न विकास खंडों में विभिन्न पदों हेतु कुल 7788 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 443 नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है।
सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 7467 पदों पर 3765 नामांकन दाखिल हुए, जिनमें से 367 नामांकन निरस्त किए गए। प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों के लिए 2580 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 31 निरस्त हुए। वहीं, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों पर 1225 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 34 नामांकन पत्र अस्वीकार किए गए। सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों के लिए 218 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी प्रक्रियाएं सतर्कता और नियमानुसार संपन्न की जा रही है।