नई टिहरी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल, चैखल्याचक, नई टिहरी में विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा वृक्षारोपण कर की गई।
शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने कहा कि यह शिविर मा. उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। उन्होंने विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राहवीर योजना सहित कई महत्वपूर्ण विधिक विषयों की जानकारी दी।
शिविर में रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और कानूनी अधिकारों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
थाना पुलिस नई टिहरी के सब-इंस्पेक्टर धनराज सिंह बिष्ट ने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों एवं मोटर अधिनियम की जानकारी प्रदान कर सभी को सतर्क रहने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश नौटियाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर करने में सहायक होते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, पराविधिक स्वयंसेवी अरुण कुमार, रीता, मयंक भट्ट, संगीता नकोटी, संगीता रावत, राकेश उनियाल, असलम बेग, आशा धनोला एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।