देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज सोमवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के चार विकासखण्डों में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदेय स्थलों से मतदान की प्रगति और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया है तथा शांतिपूर्ण वातावरण में प्रक्रिया जारी है। बरसात को देखते हुए निर्वाचन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की गई हैं।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, नोडल कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश भट्ट, एडीईओ (निर्वाचन) विजय तिवारी, एडीईओ (त्रिस्तरीय पंचायत) अतुल भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, डीटीडीओ एस.एस. राणा, एडीएसटीओ धारा सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।