मतदान प्रक्रिया पाई गई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित
देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को विकासखण्ड चम्बा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान प्रक्रिया की सुचारूता सुनिश्चित की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ संख्या 95 (राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिखौलगांव, मनियार), बूथ संख्या 97 (राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुल्डी), बूथ संख्या 105, 106, 107 (राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवताधार), बूथ संख्या 29 (ग्राम पंचायत कोटिगाड़), बूथ संख्या 21 (प्राथमिक विद्यालय बांगासुधार, उदयकोट) तथा राजकीय जूनियर विद्यालय जुगड़गांव (तंगला) का दौरा किया।
उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर बारीकी से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पाया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक भी उपस्थित थे।
