देवप्रयाग में रातभर की भारी बारिश से हड़कंप, कई घर खतरे में

देवप्रयाग, 15 सितम्बर।
रविवार देर रात अचानक हुई मूसलाधार बारिश से देवप्रयाग क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज गर्जन-तड़ित और लगातार करीब ढाई घंटे तक बरसी बारिश ने लोगों में बादल फटने की आशंका से दहशत फैला दी।

तेज बारिश से बस अड्डे के ऊपर भारी भूधसाव हो गया, जिससे आठ से अधिक घर खतरे की जद में आ गए। प्रभावित परिवारों में भय का माहौल है। वहीं, भूधसाव का मलबा नवनिर्मित एक रेस्टोरेंट पर आ गिरा, जिससे रेस्टोरेंट को भारी क्षति पहुँची।

बारिश से पौड़ी तिराहे के समीप राजमार्ग पर भी भारी मलबा व पत्थर आ गिरे। एनएच विभाग ने जेसीबी की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर यातायात बहाल किया। इसी तरह लो नि वि बंगले के समीप भू-स्खलन से पैदल मार्ग भी अवरुद्ध हो गया।

तेज वर्षा से कोटी गाँव में पचास से अधिक वर्षों से बन्द पड़ी जलधाराएँ अचानक तेज वेग से फूट पड़ीं। वहीं, तुंगी-भटकोट मार्ग पर गिरी बड़ी चट्टानों को हटाने में लोक निर्माण विभाग को खासी मेहनत करनी पड़ी।

भारी बारिश से देवप्रयाग क्षेत्र की कई सड़कें व गलियाँ जगह-जगह पत्थरों व मलबे से पट गईं, जिससे आमजन को आवाजाही में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे