जनता की समस्याओं पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं जिलाधिकारी ने दो अभियंताओं का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण

सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों पर धीमी कार्रवाई पर जताई नारजगी

देवप्रयाग/नई टिहरी (गिरीश भट्ट) जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार, 4 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जन समस्याओं की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियंताओं पर सख्त रुख अपनाया।

कार्यक्रम में पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर शिकायतें प्राप्त होने और संबंधित अभियंताओं की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज का वेतन अगस्त माह के लिए रोकते हुए 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण न होने पर अधीक्षण अभियंता, पेयजल निगम नई टिहरी संदीप कश्यप से भी स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी जन समस्याओं को प्राथमिकता दें और समयसीमा के भीतर प्रभावी समाधान सुनश्चित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे