देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जन समस्याओं की सुनवाई की। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आयोजित इस जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 28 जन समस्याएं दर्ज की गईं। इनमें पुनर्वास, लोनिवि, जल संस्थान, नगरपालिका, वन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण करते हुए शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रमुख शिकायतें और कार्रवाई:
- ग्राम कुठ्ठा (चम्बा) निवासी भगवत सिंह रावत ने जाख-कुठ्ठा मोटर मार्ग पर भू-स्खलन से मकान को खतरे की जानकारी दी, जिस पर लोनिवि को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
- ग्राम भेड़ुड़ी के पूर्णानंद चमोली द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित भवन की मजदूरी भुगतान की मांग पर जिलाधिकारी ने जांच उपरांत भुगतान के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए।
- चम्बा नगर पालिका के वार्ड संख्या-02 के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी द्वारा बंदरों के उत्पात की शिकायत पर ईओ नगरपालिका को ठोस कार्रवाई करने को कहा गया।
- ग्राम अगुंडा (भिलंगना) निवासी विष्णु सिंह रावत द्वारा सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित नहर का भुगतान न होने की शिकायत पर एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- ग्राम पुजार (प्रतापनगर) की चवनी देवी द्वारा कोटेश्वर मंदिर मार्ग निर्माण से भवन को खतरा होने की शिकायत पर एसडीएम प्रतापनगर व लोनिवि को संयुक्त जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल व जनता दरबार में लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी विभागों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं को बार-बार कार्यालय न आना पड़े। उन्होंने शिकायत पोर्टल पर नियमित अनुपालन रिपोर्ट अपलोड करने की भी सख्त हिदायत दी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, मुख्य चिकित्साधिकारी श्याम विजय, वरिष्ठ प्रबंधक पुनर्वास राकेश थपलियाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।