देवप्रयाग/नई टिहरी, (गिरीश भट्ट)
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में चार विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है।
कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अविनाश कुमार सैनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नई टिहरी प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य उपेन्द्र प्रताप, तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि वे अपनी अनुपस्थिति का संतोषजनक स्पष्टीकरण शीघ्र प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए आयोजित कार्यक्रमों में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
–
