देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 12 अगस्त 2025आभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जुलाई 2025 से संचालित है, जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने या नाम हटाने जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) वरूणा अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची से जुड़ सकें। महिला, पुरुष, युवा, दिव्यांग, 80+ आयु वर्ग और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
जागरूकता के लिए जनपदभर में पोस्टर, पंपलेट, स्टीकर, होर्डिंग, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही, मतदाता पंजीकरण शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों और कॉलेजों में मेहंदी, चित्रकला, स्लोगन लेखन, भाषण और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिन मतदान केंद्रों पर न्यूनतम पंजीकरण है, वहां विशेष जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी गतिविधियों के फोटो, वीडियो और अभिलेख स्वीप ग्रुप में साझा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।