मुख्यमंत्री धामी ने महिला सशक्तिकरण को बताया राज्य की आर्थिक क्रांति का आधार, एस एच जी उत्पाद होंगे सरकारी आयोजनों में अनिवार्य

 

देवप्रयाग/देहरादून, (गिरीश भट्ट)
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से राज्यभर की महिला स्वयं सहायता समूहों  एस एच जी से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं को “लखपति दीदी” से “करोड़पति दीदी” बनाने के मिशन विजन पर कार्य हो रहा है। उन्होंने मातृशक्ति को राज्य की आर्थिक और सामाजिक क्रांति की सबसे बड़ी संवाहक बताते हुए कहा कि एस एच जी के माध्यम से महिलाओं की आय में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रमों और समारोहों में केवल महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह, शॉल और भेंट सामग्री ही उपयोग में लाए जाएं। साथ ही एस एच जीसे जुड़ी महिलाओं को ग्रोथ सेंटरों में प्रशिक्षण देने, उत्पादों की गुणवत्तापूर्ण पैकेजिंग और मार्केटिंग को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने एस एच जी उत्पादों को “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड से जोड़ने और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री बढ़ाने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तराखंड में दूसरी औद्योगिक क्रांति आई है, जिसका लाभ महिला समूहों को भी मिलना चाहिए। संवाद के दौरान उन्होंने विभिन्न जनपदों की महिलाओं से उनके उत्पादों, मुनाफे, समूह की सदस्यों की संख्या और आय वृद्धि जैसी जानकारी भी ली।

68 हजार  एस एच जी से जुड़ीं 5 लाख महिलाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राज्य में अब तक 68 हजार एस एच जी

बनाए जा चुके हैं जिनसे 5 लाख से अधिक महिलाएं जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। इसके अतिरिक्त 7 हजार ग्राम्य संगठन और 500 से अधिक क्लस्टर संगठन महिलाओं को सामूहिक नेतृत्व का अनुभव दे रहे हैं।

‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ बनी महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन 2023 पर शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तहत महिलाओं ने 27 हजार से अधिक स्टॉल लगाकर 7 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की। विपणन को सशक्त करने के लिए 13 जिलों में 33 नैनो पैकेजिंग यूनिट, 17 सरस सेंटर, 3 राज्य स्तरीय विपणन केंद्र, 8 बेकरी यूनिट और चारधाम यात्रा मार्गों पर अस्थायी स्टॉल भी संचालित किए जा रहे हैं। देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत  एस एच जी उत्पादों की बिक्री हेतु विशेष केंद्र स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं से सुझाव भी आमंत्रित किए और कहा कि एस एच जी का और अधिक विस्तार किया जाए और अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री का स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ आह्वान को दोहराते हुए राज्यवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, अपर सचिव झरना कमठान सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं राज्य के 95 विकासखण्डों से सैकड़ों एस एच जी  सदस्य वर्चुअली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे