निर्वाचन की प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु व्यापक प्रशासनिक तैयारी
टिहरी गढ़वाल, 05 अगस्त।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में टिहरी जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन की तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल द्वारा विभिन्न स्तरों पर सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्तियाँ की गई हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु अपर जिलाधिकारी श्री अवधेश कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा पीडी डीआरडीए श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान को आरक्षित श्रेणी के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व उप प्रमुखों के चुनाव के लिए विकास खण्डवार सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें भिलंगना हेतु अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली श्री आशीष बहुगुणा, कीर्तिनगर हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान देवप्रयाग श्री नरेशपाल सिंह, देवप्रयाग हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम श्री दौलत राम बेलवाल, प्रतापनगर हेतु जिला पर्यटन अधिकारी श्री सोबत सिंह राणा, जौनपुर हेतु अधिशासी अभियन्ता, लोलिवि थत्यूड़ श्री सोनू त्यागी, जाखणीधार हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग खंड नई टिहरी श्री दीपक पाल आर्य, नरेन्द्रनगर हेतु मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराडी, थौलधार हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान श्री प्रशांत भारद्वाज तथा चंबा हेतु अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएसवाई श्री जातेश सैनी को जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक रिजर्व अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
जिला प्रशासन द्वारा की गई यह व्यापक प्रशासनिक तैयारी निर्वाचन की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
यदि आप चाहें तो इसी समाचार का छोटा संस्करण या रेडियो बुलेटिन रूपांतरण भी बनाया जा सकता है।