टिहरी गढ़वाल में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन
देवप्रयाग/जाखणीधार (टिहरी गढ़वाल),( गिरीश भट्ट)
मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना (RBI) के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल जिले के टिपरी, जाखणीधार ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी श्री रोशन लाल की अध्यक्षता एवं स्थानीय अधिकारियों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुई।
कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों (SHGs), ग्राम संगठन (VOs), लाखपति दीदी, बैंक सखी सहित आसपास के क्षेत्रों से आए स्वरोजगार से जुड़े 60 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना टिहरी गढ़वाल के इंक्यूबेशन मैनेजर श्री दिग्विजय सिंह तथा ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री चंद्रमणी उनियाल द्वारा प्रतिभागियों को उद्यमिता, स्वरोजगार, एवं आजीविका से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यशाला के प्रमुख विषयों में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना (RBI) का परिचय, उद्यमिता के सिद्धांत, आजीविका एवं उद्यमिता का अंतर, पंजीकरण प्रक्रियाएं (जैसे उद्यम पंजीकरण, FSSAI, UTDB, GST), ब्रांडिंग, व्यवसाय विकास कौशल, विपणन के अवसर एवं डिजिटल प्लेटफार्मों की जानकारी शामिल रही।
साथ ही प्रतिभागियों को CFA (Call For Application) के तहत आवेदन प्रक्रिया व योजना के माध्यम से मिलने वाले संभावित लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण, जागरूकता, प्रोत्साहन एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था, जिसे पूरी सफलता के साथ सम्पन्न किया गया