देवप्रयाग/नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल – जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त एवं जनउपयोगी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभागार में श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति के संचालन मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखण्ड शासन के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने की, जबकि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीबैठक का उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा, विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विमर्श, तथा चिकित्सा सेवाओं को आमजन तक सहजता से उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश निर्धारित करना रहा।कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने चिकित्सकों से सेवा भाव और निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया ताकि जनता का विश्वास बना रहे।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बैठक में अस्पताल के आय-व्यय विवरण तथा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अस्पताल में ओपीडी, भर्ती, आकस्मिक रोगी तथा ऑपरेशनों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें प्रसव, ईएनटी तथा अस्थि रोग से संबंधित ऑपरेशन प्रमुख रहे।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता ने बताया कि अस्पताल में 24×7 चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और ऑपरेशनों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, शव वाहन, ब्लड स्टोरेज यूनिट, अतिरिक्त OT कक्ष, सर्जन की नियुक्ति, तथा रंगाई-पुताई/मरम्मत की आवश्यकता जताई।इस पर जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने आश्वस्त किया कि जिन आवश्यकताओं की पूर्ति समिति के माध्यम से संभव नहीं है, उनकी आपूर्ति जिला योजना से की जाएगी।बैठक में उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर श्री आशीष घिल्डियाल, विकासखंड नरेंद्रनगर के चिकित्सकगण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
