उत्तरकाशी प्रशासन को भेजे गए 1000 ड्राई राशन पैकेट
टिहरी (06 अगस्त)। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत कार्यों को गति देने हेतु टिहरी प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के आदेशानुसार उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राहत सामग्री प्रेषित की गई।
प्रशासन की ओर से भेजी गई राहत सामग्री में कुल 1000 ड्राई राशन पैकेट शामिल हैं। प्रत्येक पैकेट में बिस्कुट, भुना चना, नमकीन, फ्रूटी और पानी की बोतल जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री सम्मिलित है। यह सामग्री उत्तरकाशी प्रशासन को सौंप दी गई है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल वितरित की जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि टिहरी प्रशासन राज्य सरकार की “संकट में सहयोग” नीति के तहत हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। आपदा की घड़ी में एक जिले द्वारा दूसरे जिले को दी गई यह मदद प्रशासनिक समन्वय और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण है।
राहत सामग्री प्रेषण के अवसर पर एडीएम टिहरी श्री अवधेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री मनोज डोभाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।