देवप्रयाग/टिहरी, 05 अगस्त (गिरीश भट्ट)
मानसून के दौरान हो रही भारी बारिश और संभावित आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनावश्यक आवाजाही और अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही अवकाश पर जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आपात परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने और जनहित से जुड़े प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए यह निर्णय आवश्यक है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतता है या बिना अनुमति के अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
