देवप्रयाग ब्लॉक में भालू का कहर, गढ़ाकोट में दूसरी बार हमला – महिला गंभीर रूप से घायल

देवप्रयाग। ब्लॉक देवप्रयाग के हिंडोलाखाल क्षेत्र के गढ़ाकोट गाँव में जंगली भालू ने दूसरी बार हमला कर एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ग्राम प्रधान विजय सिंह असवाल के अनुसार, सोमवार सुबह गढ़ाकोट निवासी 45 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी जोत सिंह मवेशियों के लिए घास लेने गाँव की सड़क के नीचे जंगल में गई थीं। घनी झाड़ियों में छिपे जंगली भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। गुड्डी देवी के शोर मचाने पर पास में मौजूद अन्य महिलाएं मौके पर पहुँचीं और किसी तरह उन्हें भालू के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें श्रीनगर अस्पताल पहुँचाया।

गौरतलब है कि इसी गाँव में 1 जुलाई को भी 38 वर्षीय रजनी असवाल पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि खेती और पशुपालन जैसे पारंपरिक व्यवसाय जंगली जानवरों के लगातार हमलों से प्रभावित हो रहे हैं। जंगलों में हिंसक जानवरों की संख्या बढ़ने और व्यवस्थाओं के अभाव के कारण लोग पलायन को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि केवल पोस्टर और मुनादी से समस्या हल नहीं होगी, और नहीं  घरों में दुबककर ग्रामीण जीवन चल सकता है। बल्कि धरातल पर ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि मानव और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष रोका जा सके।

रेंजर एम.एस. रावत ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। सोमवार को पेड़ के खोखल में छिपे भालू ने महिला पर हमला किया। गढ़ाकोट की दो महिलाओं पर हुए हमलों से गाँव में भारी दहशत का माहौल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे