देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)01 सितंबर 2025 जनपद टिहरी गढ़वाल में आज सोमवार को जिला पर्यटन विभाग द्वारा टिहरी झील में आयोजित 14 दिवसीय कयाकिंग प्रशिक्षण कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह विशेष प्रशिक्षण बालिकाओं/लड़कियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों को कयाकिंग की विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने जल क्रीड़ा सुरक्षा, बचाव तकनीक, नदी में संतुलन बनाने की कला और प्रतियोगितात्मक कयाकिंग की बारीकियाँ सीखीं। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अभ्यास कर अपने प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह, ऋषि राणा, प्रियंका सहित सभी प्रशिक्षु, आईटीबीपी के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।