देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)26 अगस्त 2025
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में NDRF की टीम द्वारा आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को मार्डन स्कॉलर एकेडमी चंबा में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 633 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर श्री विजेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर NDRF टीम ने आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी देते हुए प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाइजेशन, बाढ़ एवं अग्नि से बचाव, खोज एवं बचाव कार्यों में प्रयुक्त विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी। साथ ही SDRF टीम के सहयोग से现场 डेमो एवं अभ्यास कराया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रियता से भाग लिया।
इस अवसर पर NDRF टीम के डिप्टी कमांडेंट श्री अवनीश पुरोहित ने बताया कि 15वीं बटालियन NDRF के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टिहरी जिले में यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार विकासखंड शामिल हैं।
कार्यक्रम में NDRF इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर, SDRF टीम तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक श्री अनिल सकलानी द्वारा आपातकालीन नंबरो एवं विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कुलदीप सिंह गुसांई ने सभी टीमों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।